Sunday 19 November 2017

खिलते पलाश

काश! खिले होते, हर मौसम ही, ये पलाश...

चाहे, पुकारता किसी नाम से,
रखता नैनों में, इसे हरपल,
परसा, टेसू, किंशुक, केसू, पलाश,
या कहता, प्यार से, दरख्तेपल....

दिन बेरंग ये, रंगते टेसूओं से,
फागुन सी, होती ये पवन,
होली के रंगों से, रंगते उनके गेेसू,
होते अबीर से रंंगे, उनके नयन.....

रमते  इन त्रिपर्नकों में त्रिदेव,
ब्रह्मा, विष्णु और महेश,
नित दिन कर पाता, मैं ब्रम्हपूजन,
हो जाती नित, ये पूजा विशेष.....

दर्शन नित्य ही, होते त्रित्व के,
होता, व्याधियों का अंत,
जलते ये अवगुण, अग्निज्वाला में,
नित दिन होता, मौसम बसंत....

काश! खिले होते, हर मौसम ही, ये पलाश...
------------------------------------------------
पलाश.....

एक वृक्ष, जिसके आकर्षक फूलों की वजह से इसे "जंगल की आग" भी कहा जाता है। जमाने से, होली के रंग इसके फूलो से और अबीर पत्तों से तैयार किये जाते रहे है।

पलाश के तीन पत्ते भारतीय दर्शनशास्त्र के त्रित्व के प्रतीक है। इसके त्रिपर्नकों में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का निवास माना जाता है। 

पलाश के पत्तों से बने पत्तल पर नित्य कुछ दिनों तक भोजन करने से शारीरिक व्याधियों का शमन होता है।

8 comments:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक
    ६ अप्रैल २०२० के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया श्वेता जी, इस पुरानी रचना को मंच पर प्रस्तुत करने हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद ।

      Delete
  2. आपकी पुरानी रचना नवीनता लिए हुए है इसलिए मंच पर सदा सुशोभित रहेगा।बेहतरीन सृजन भाई।सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी प्रेरक प्रशंसा हेतु हृदयतल से आभारी हूँ आदरणीया सुजाता प्रिये जी ।

      Delete
  3. सुन्दर प्रस्तुति एवम् जानकारी

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन रचना आदरणीय

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी प्रेरक प्रशंसा हेतु हृदयतल से आभारी हूँ आदरणीया अनुराधा जी ।
      मैंने, कतिपय कारणों से, अपना फेसबुक एकांउट डिलीट कर दिया है। अतः अब मेरी रचनाओं की सूचना, सिर्फ मेरे ब्लॉग purushottamjeevankalash.blogspot.com या मेरे WhatsApp/ Contact No.9507846018 के STATUS पर ही मिलेगी।

      Delete