Friday 15 January 2016

सिमटती परछाँई


कहते हैं परछाईं हमेशा साथ चलती हैं,
लघुता गुरुता के हर क्षण बदलती निरंतर,
पर मुश्किल क्षणों में साया भी साथ नही,
सिमट कर दुबक जाती है पैरों तले,
या फिर पड़ जाती निरंकार शरीर के नीचे।

सुबह की खुशनुमा बेला,
दिखती बेलों से भी लंबी लतराई,
एहसास कराती अपनी गुरूता का,
चिलचिलाती दोपहर ये,
दुबक जाती अपनी ही सायों तले,
तम रात्रि बेला उतर जाते चोला,
एहसास करती अपनी लघुता का पीछे।

रंग बदलती साथ समय के,
नाचती इर्द-गिर्द बेशर्म निःसंकोच,
अपना अस्तित्व बचाने को बदलती निरंतर,
न कोई लक्ष्य न कोई सिद्धांत,
तम रात्रि छोडती जन्म देने वाले शरीर को भी,
छुपा लेती सर कहीं उस कालिमा के नीचे।

Thursday 14 January 2016

तेरी यादों का सफर

धुंधली सी एक झलक पाने को,
अक्सर खो जाता हूँ 
फिर तेरी यादों में....,
छम से तुम आ जाती हो...
अपलक झलक दिखा के,
क्षण में गुम हो जाती हो,
फिर कोहरे में कहीं....

उन चँद पलों मे,
खुद को बिखेर देता हूँ मैं,
अपने आपको....
पूरी तरह समेट भी नही पाता,
तुम वापस चली जाती हो,
अगले ही पल....

जाने किन कोहरे में गुम,
खोए हम गुमसुम,
समय के नस्तर चलते जाते हैं,
दिलों पर नासूर बन...

तुम्हारी एक झलक पाने को,
वापस तुम्हे बुलाने को...
फिर तेरी यादों में खो जाता हूँ....,
अक्सर तुम आ जाती हो यादो में फिर...

विरहन का विरह

पूछे उस विरहन से कोई! 
क्या है विरह? क्या है इन्तजार की पीड़ा?

क्षण भर को उस विरहन का हृदय खिल उठता,
जब अपने प्रिय की आवाज वो सुनती फोन पर,
उसकी सिमटी विरान दुनियाँ मे हरितिमा छा जाती,
बुझी आँखों की पुतलियाँ में चमक सी आ जाती,
सुध-बुध खो देती उसकी बेमतलब सी बातों मे वो,
बस सुनती रह जाती मन मे बसी उस आवाज को ,
फिर कह पाती बस एक ही बात "कब आओगे"!

पूछे उस विरहन से कोई! 
कैसे गिनती वो विरह के इन्तजार की घड़ियाँ?

आकुल हृदय की धड़कनें अगले ही क्षण थम जाती,
जब विरानियों के साए में, वो आवाज गुम हो जाती,
चलता फिर तन्हाईयों का लम्बा पहाड़ सा सिलसिला,
सूख जाते आँसू, बुझ जाती चमक पुतलियों की भी,
काटने दौड़ती मखमली मुलायम चादर की सिलवटें,
इन्तजार के अन्तहीन अनगिनत पल उबा जाते उसे,
सपनों मे भी पूछती बस एक ही बात "कब आओगे"!

पूछे उस विरहन से कोई! 
कैसा है विरह के दर्द का इन्तजार भरा जीवन?

भयावह आँखें

शायद कितने मृत चाह दफन उनमें,
सिहर जाता हूँ उन आँखों को देख!

अजब सी अपूरित आस है इनमें,
जीवन का एक टूटा विश्वास इनमें,
कत्ल होते अरमानों की तस्वीर इनमें,
सिहर जाता हूँ उन आँखों को देख!

हृदय विदारक दर्द की यादें समेटे,
भविष्य की विकराल चिंताएं लपेटे,
आशा के महलों के सब चौखट टूटे,
सिहर जाता हूँ उन आँखों को देख!

घने अँधेरों सा काला कोहरा इसमें,
तुफानी बवंडर सी डर का घेरा इसमें,
खूनी उत्पात सा है रैन बसेरा इसमें,
सिहर जाता हूँ उन आँखों को देख!

शायद कितने मृत चाह दफन उनमें,
सिहर जाता हूँ उन आँखों को देख!

तुम झूठी दिलाशा मत दो


तुम मुझको झूठी दिलासा मत दो!

जाने तुझमें, तेरी गहरी आँखों में क्या देखता हूँ?
लहरों के आँचल से कुछ चुनता हूँ,
दहकती रेत में फसलें बोता हूँ,
काली रातों में उजली रौशनी ढूंढता हूँ,
तेरी बातों का हर पल आसरा ढूंढ़ता हूँ,
जो बातें असंभव हैं, वो ख्वाब बुनता हूँ,
दिवा स्वप्न सी आभा में खुद को खोता हूँ।

तुम मुझको झूठी दिलासा मत दो!

जाने तुझमें, तेरी मीठी बातों में क्या देखता हूँ?
रेत के महलों में आश्रय ढूंढ़ता हूँ,
मृग मरीचिका से गहरे रंग मांगता हूँ,
तास के घरों मे बूंदो से बचना चाहता हूँ,
निशा रात्रि प्रहर में पक्षी के सुर चाहता हूँ,
अंधेरी राहों मे उज्जवल प्रश्रय चाहता हूँ,
मीठे स्वर के मधुकंपन में खुद को खोता हूँ।

तुम मुझको झूठी दिलासा मत दो!

स्नेह आभार जीवन कलश की ओर से

"जीवन कलश"/25.02.2016
आभार /Gratitude आप सभी का।
It's proud moment for me that "जीवन कलश" Pageview has crossed 7940 marks since 16th Dec,2015 and till now 300 poems have been written and published by me.
The viewership has spread in 21 countries, worldwide.

जीवन कलश"/26.01.2016
आभार /Gratitude आप सभी का।
It's proud moment for me that "जीवन कलश" Pageview has crossed 5000 marks since 16th Dec,2015 and till now 190 poems have been written and published by me.
The viewership has spread in 14 countries, worldwide.

"जीवन कलश"/17.01.2016
आभार /Gratitude आप सभी का।
It's proud moment for me that "जीवन कलश" Pageview has crossed 4000 marks since 16th Dec,2015 and till now 148 poems have been written and published by me.

"जीवन कलश"/14.01.2016
आभार /Gratitude आप सभी का।
It's proud moment for me that "जीवन कलश" Pageview has crossed 3600 marks spread in 10 countries worldwide, within a short span of time,
I must record it that the BLOG was started on 16th Dec 2015 and it is continuously getting your support and blessings.
USA, Alaska & UAE..hats off to you for giving wide attention to HINDI POEMS and your LOVE for HINDI.
It makes me FEEL PROUD as INDIAN.
Since 16th Dec,2015, till now 131 poems have been written and published by me and the Blog has crossed 3600 page view marks in public domain worldwide.
It makes me proud and gives lots of confidence to me. Thanks to everyone.


स्वागत प्रभात का

स्याह रातों की खामोशी को स्वर दे गया वो फिर,
कोलाहल मची सृष्टि में, उसके स्वागत को फिर।

खामोश सृष्टि लगी विहसने सुन जन-जन के गान,
पंछियों ने कलरव कर छे़ड़ दिए है सप्ससुरी तान।

वो कौन रात्रि मे कुंजपत्तियों को बूंदों से धो गया,
स्वागत की तैयारी मे वसुधा को नव रूप दे गया।

पूर्ण सृष्टि का श्रृंगार करने सूर्य क्षितिज पर आया,
स्वर्निम आभा से अपनी मनभावन रंग बिखेर गया।

नभ के चेहरे मले गुलाल, गिरि मस्तक भी मधुमायी,
सागर जल हुए स्वर्निम, प्रकृति नव वधु सी मुस्काई।